भेड़ाघाट बरगी पर्यटन स्थलों पर शराब खोरी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई।
जबलपुर के पर्यटन स्थल शराबियों के अड्डे बन गए है, यही वजह है कि भेड़ाघाट, तिलवाराघाट, बरगी और पायली जैसे पर्यटन स्थल पर दोपहर होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। एसपी सम्पत उपाध्याय को लगातार मिल रही शिकायत के बाद उन्होंने संबंधित थाने के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। आदेश के बाद सोमवार को बरगी नगर चौकी प्रभारी सरिता पटेल ने अपनी टीम के साथ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बरगी डैम के पास स्थित खमरिया टापू पर बैठे शराबियों के खिलाफ कार्रवाई की, और उनके पास रखी शराब को भी जब्त किया। दरअसल नवंबर-दिसंबर और जनवरी में यहां पर जबलपुर और आसपास से लोग पिकनिक मनाने आते है, और फिर जमकर शराबखोरी भी की जाती है, इस तरह की शिकायत मिलने के कारण एसपी ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए है।
बरगी नगर चौकी प्रभारी सरिता पटेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है। बरगी डैम और उसके आसपास जब सर्चिंग की जा रही थी, उसी दौरान सूचना मिली कि कुछ लड़के खमरिया टापू के पास बैठकर शराब पी रहे है। मौके पर तुरंत ही स्टाफ के साथ पहुंचे तो देखा कि चार लड़के शराब पी रहे है, उनके पास रखी शराब को जब्त करते हुए कार्रवाई की गई है। हालांकि कुछ लड़के पुलिस को देखते ही मौके फरार हो गए। एसआई सरिता पटेल ने बताया कि अक्सर जबलपुर शहर से बड़ी संख्या में लड़के शराब पार्टी के लिए बरगी डैम और उसके आसपास आकर शराब पीते है, कई बार नशे में इनका विवाद भी हो जाता है, जो कि बाद में बड़े अपराध का रूप ले लेता है।
खमरिया टापू के पास चार लड़कों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद जब पुलिस आगे बढ़ी तो देखा कि एक लग्जरी कार में कुछ लड़के बैठे हुए है। उनकी गाड़ी की तलाशी लेने पर हालांकि उनके पास से कुछ नहीं मिला। पुलिस ने तुरंत ही वहां पर खड़े लड़कों को जाने के लिए कहा। बरगी नगर चौकी प्रभारी का कहना है डैम के आसपास बने होटल और रिसोर्ट संचालक को भी निर्देश दिए गए है, कि अगर कोई भी शराब पीते हुए नजर आया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।