मंडला 23 जनवरी 2024
ग्राम तिरोडी निवासी प्रतीकराज कनौजे की 25 मई 2023 को पानी में डूबने से मुत्यु हो जाने के कारण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मंडला द्वारा मृतक के निकटतम वारसान के रूप में पिता दिनेश को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता की राशि स्वीकृत की गई है।