रेवांचल टाईम्स – मंडला, मोतीनाला पुलिस ने उत्तरप्रदेश के दो आरोपियों से 9 लाख कीमती लगभग 90 किलों गांजा किया जप्त
आरोपियों को गिरफ्तार कर गांजा के परिवहन में प्रयुक्त टीयूवी वाहन भी पुलिस ने किया जब्त जानकारी के अनुसार, मंडला जिले के थाना मोतीनाला पुलिस को मुखबिरों की सूचना पर थाना मोतीनाला के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय द्वारा तत्काल थाना मोतीनाला पुलिस टीम जिसमें उप निरीक्षक मनोज मांगरे ,सहायक उप निरीक्षक रविंद्र नेताम, आरक्षक राहुल पटले, मुकेश लिल्हारे के साथ मुखबिर के बताये गये हुलिया के गाड़ी हेतु पुलिस चैकिंग लगाई गयी। चैकिंग के दौरान चिल्फी रायपुर रोड एनएच 30 से मोतीनाला की ओर एक सफेद रंग की महिंद्रा TUV300 कार तेज रफ्तार में आते हुए दिखी वाहन चालक द्वारा पुलिस को देखकर गाड़ी मोड़ने का प्रयास किया गया। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर एसएसटी चैकिंग पाईंट के सामने लगे स्टाॅपर की सहायता से रोका गया। कार चलाने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम सत्यनारायण पिता प्रभु दयाल शुक्ला उम्र 28 वर्ष निवासी के खेसाहन थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर व गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जुगराज पिता राम अवतार गुप्ता उम्र 54 वर्ष निवासी चकई टोली पैना खुर्द,थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले बताएं जिन्हें मुखबिर के पंचनामा से अवगत कराते हुए कार की तलाशी मौके पर उपस्थित गवाहों के सामने ली गई कार की सीट के नीचे एवं पीछे तरफ सेलो टेप से चिपका कर बनाए गए 25 नग छोटे पैकेट 6 नग बड़े पैकेट कुल 31 पैकेट मिले कार के अंदर मिले हुए 31 नग पैकेटों को समक्ष गवाहों के एनडीपीएस के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए खोलकर देखा गया जिसमें मादक पदार्थ गांजा पाया गया उपरोक्त मादक पदार्थ गांजा का वजन मौके पर तौला गया 89 किलो 760 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹900000 (नौ लाख रुपए) के लगभग का छुपा कर ले जाते हुए पाए गए आरोपियों के कब्जे से 89 किलो 760 ग्राम गांजा जप्त किए गए हैं। उक्त आरोपियों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उपरोक्त मादक पदार्थ अवैध रूप से उड़ीसा से टीयूवी कार क्रमांक UP33BC4856 में रखकर फतेहपुर उत्तर प्रदेश ले जाना बताया। आरोपियों ने अन्य आरोपी का नाम भी बताया जिसनें उक्त आरोपियों को मादक पदार्थ गांजा लेने हेतु किराए की TUV300 कार UP33BC4856 देकर उड़ीसा भेजा था। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मोतीनाला पुलिस द्वारा गांजा की तस्करी में प्रयुक्त वाहन जप्त किया जाकर उक्त दोनों व एक अन्य आरोपी के विरुद्ध थाना मोतीनाला में धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आज दिनांक 23.03.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। मामलें में एक अन्य आरोपी फतेहपुर निवासी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रहीं हैं।