मण्डला 28 मार्च 2024
मंडला संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने गुरूवार को स्ट्राँग रूम, एमसीएमसी कक्ष तथा कम्पलेंट सेल का निरीक्षण किया। स्ट्राँग रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की सुरक्षा, ईव्हीएम परिवहन मार्ग, सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल तथा मतगणना कक्षों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। मीडिया मॉनिटरिंग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के संबंध में जानकारी ली। इसी प्रकार कम्पलेंट सेल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सी विजिल, 1950, एनजीआरएस पोर्टल सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे।