मंडला 23 जनवरी 2024
समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी पेंशन प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ निर्धारित समयावधि में निराकरण करें। विभागवार समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पीपीओ सहित अन्य स्वत्वों का भुगतान समय पर करें। इस संबंध में उन्होंने पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह एवं हुनेन्द्र घोरमारे सहित समस्त एसडीएम तथा सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि राजस्व महाभियान के तहत सभी कार्यवाहियां समय पर पूर्ण करें। बी-1 के वाचन पर विशेष ध्यान दें। संबंधित अधिकारी भ्रमण के दौरान समक्ष में भी बी-1 का वाचन कराएं। हाईस्कूल एवं हायरसेकेंडरी बोर्ड परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूर्ण रखें। उन्होंने कलेक्टर प्रतिनिधि, केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। मध्यान्ह भोजन के खाद्यान्न का उठाव जल्द पूर्ण कराएं। संबंधित अधिकारी मॉनिटरिंग के दौरान मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि नलजल योजना तथा हेंडपंपों में आवश्यकतानुसार रख रखाव की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कोई भी योजना अथवा हेंडपंप बंद न रहे। इसी प्रकार वनाधिकार पट्टों के निरस्त प्रकरणों की पुनः जांच पंचायत, राजस्व एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से करते हुए आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जाए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य सामग्रियों के सेम्पल लेकर जांच करें, अमानक पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करें। गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजसंहिता सहित अन्य निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने प्रधानमंत्री जनमन अभियान, हालोन परियोजना, कोटवारों के रिक्त पदों की पूर्ति, जिला चिकित्सालय के आईसीयू कक्ष की मरम्मत, भूमि आवंटन आदि के संबंध में भी विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।