पेड़ से टकराई बारात लेकर जा रहा वाहन बाराती हुए घायल…

रेवांचल टाईम्स – मंडला मवई विकास खण्ड के ग्राम कंहारी छपरा से ग्राम सुनहरा बारात लेकर जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जहा वाहन में सवार लगभग सात बाराती थे जिनमे से करीब छै लोगों को गंभीर चोटे आई है, और उनमें से एक को मामूली चोट आई।


बारात लेकर जा रहे वाहन क्रमांक MP 20 BA 8914 जो कि ग्राम कंहारी छपरा से बारात लेकर मवई के पास ग्राम सुनहरा जा रही थी जो कि अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई वाहन टकराने से वाहन में सात बराती सवार थे सात सवार बरातियों में से लगभग छै बारातियों को चोटें आई है एक बाराती को मामूली चोटे आई है, वही स्थानीय ग्रामीणों ने मौके में पहुँच कर घायलो की मदद की है साथ ही मवई पुलिस को सूचना देते हुए घायलो के प्रतिमिक ईलाज के लिए 108 को भी फोन कर दिया है।

Comments (0)
Add Comment