प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल पहुंचे शहर
किसानों को डीएपी की जगह एनपीके उपयोग करने की दी सलाह
महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने का किया दावा
कांग्रेस के आरोपों को बताया निराधार
बुधवार को प्रदेश की डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का शहर में अल्प प्रवास हुआ सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस तरह फसलों के लिए डीएपी काम करती है, उसी तरह से एनपीके भी है, किसान भाई डीएपी के पीछे परेशान ना होकर एनपीके का उपयोग करें, सरकार के पास इसकी कमी नहीं है। डबल लॉक केन्द्रों से पर्याप्त मात्रा में इसे ले सकते है।उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के किसानों से अपील करते हुए कहा है कि खाद के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।
बाईट… राजेंद्र शुक्ल,डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने दावा किया कि महाराष्ट्र में भाजपा के गठबंधन वाली सरकार बन रही है। जिस तरह से हमने हरियाणा में सरकार बनाई है, ठीक उसी तरह से महाराष्ट्र में भी भारी बहुमतों से जीत हासिल कर सरकार बना रहे है।मध्य प्रदेश में हुए उप चुनाव की वोटिंग के बाद कांग्रेस के द्वारा लगाए गए आरोपों पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस की आदत बन गई है, आरोप लगाने की, पर अब प्रदेश की जनता भी जान चुकी है कि भाजपा के लगातार जीतने का कारण विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं को सुचारु रूप से चलना है। इसलिए उनके कहने से कुछ फर्क नहीं पड़ता है।