प्रदेश में इ॑फ्रास्टक्चर का होगा तेजी से विकास
पीडब्ल्यूडी विभाग के लिए बजट में किये गये कई प्रावधान
जबलपुर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पत्रकार वार्ता में मध्य प्रदेश के बजट को लोक हितैषी और विकास का बजट बताया । पत्रकार वार्ता में भाजपा के जन प्रतिनिधि सहित फदाधिकारी मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार ने प्रदेश के निवासियों को किसी प्रकार के अतिरिक्त टैक्स से मुक्त रखा है । जिस के बाद भी कई विकास योजना , हितग्राही योजना को शुरू करने के प्रावधान बजट में रखे गए हैं । जिससे सभी वर्गों को लाभ प्राप्त होगा। वही लोग निर्माण विभाग के लिए भी 6 लाईन 4 लाईन रोड बनाने ओवर ब्रिज, फ्लाई ओवर सहित कई विकास कार्यो के प्रावधान बजट में किए गए हैं। बजट के प्रावधानो से प्रदेश का विकास तेजी के साथ होगा साथ ही जबलपुर के विकास के लिए भी लोक निर्माण विभाग के द्वारा रिंक रोड सहित अन्य विकास कार्य किया जा रहे। आगे भी महत्वपूर्ण कार्यो को किया भी किया जाएगा।।बाइट राकेश सिंह पी डब्ल्यू डी मंत्री