प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा अनुष्का का ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने किया अभिनंदन

छात्रा अनुष्का ने ट्रायबल जिले के विद्यार्थियों और शिक्षकों का प्रदेश में मान बढ़ाया - डीके सिंगौर

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले के नैनपुर नगर की बेटी अनुष्का अग्रवाल ने कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा 2024 में प्रदेश की प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त की। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही संपूर्ण जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षा के क्षेत्र में ऐसी खुशियों में सदैव अपनी अग्रणी भूमिका निभाने तथा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के हितों के लिए समर्पित ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन जिला शाखा मंडला ने एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डीके सिंगौर एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी जाग्रति श्रीवास्तव की उपस्थिति में प्रदेश में अव्वल रही छात्रा अनुष्का अग्रवाल को चमचमाता मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। बीईओ कार्यालय नैनपुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी जागृति श्रीवास्तव, एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष डी के सिंगौर, जिला अध्यक्ष दिलीप मरावी, ब्लॉक अध्यक्ष अमर सिंह चंदेला, मीडिया प्रभारी श्याम बैरागी, संजीव सोनी,नफीस खान, आशीष तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव, उमाशंकर तिवारी, महेश तिवारी, के के चौहान, छात्रा अनुष्का के पिता जय प्रकाश अग्रवाल सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षकाएं एवम बी ईओ कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में प्रांताध्यक्ष डी के सिंगौर ने कहा कि छात्रा अनुष्का ने पूरे प्रदेश में अपने परिवार, विद्यालय, नगर और जिले का नाम रोशन किया है। अनुष्का अब सिर्फ अग्रवाल परिवार की ही बेटी नहीं है, वह पूरे जिले की बेटी बन चुकी है। अब भविष्य में इस छात्रा पर सबकी उम्मीद भरी नजर रहेगी। इसलिए छात्रा अपने लक्ष्य और सबकी उम्मीदों को ध्यान में रखकर आगे की पढ़ाई में फोकस करना चाहिए। अनुष्का के छोटे से ट्राइवल ज़िले से अव्वल आने पर परिवार विद्यालय ब्लॉक और जिले के सभी विद्यार्थीयों को प्रेरणा मिलेगी और भविष्य में जिले से और विद्यार्थी अव्वल आयेंगे।ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन जिले की ऐसी तमाम प्रतिभाओं को सम्मानित करता रहा है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपने जिले, विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है‌, साथ ही ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को आर्थिक सहयोग भी करता रहा है, ताकि पैसों की कमी के कारण ऐसी प्रतिभाओं का हौसला कमजोर ना रहे। इस अवसर पर अनुष्का अग्रवाल ने अपनी इस उपलब्धि को लेकर अपने अनुभव साझा किए। छात्रा ने बताया कि उसने खुद के शब्दों में नोट्स बनाकर उससे तैयारी की और उत्तर पुस्तिका में भी अपने शब्दों में ही उत्तर लिखा। यूट्यूब और ओनलाइन द्वारा विषयों के कठिन अंश को समझने और याद रखने की कोशिश की और पाठ्य पुस्तकों की सामग्री से अतिरिक्त जानकारी भी अपने उत्तरों में शामिल किया।अपनी इस सफलता के लिए अनुष्का ने अपने नियमित रूप से पढ़ने की आदत के साथ ही अपने माता-पिता और शिक्षकों के लगातार उत्साहवर्धन को उत्तरदायी बताया। उन्होंने अपने से पीछे की कक्षाओं के बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि जो भी पढ़ें, उसे अपने शब्दों में समझते हुए पढ़ें, खुद के नोट्स बनाकर तैयारी करें और बिना गेप किए प्रतिदिन पढ़ाई जरूर करें। अनुष्का के पिता जयप्रकाश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा अभिनंदन किए जाने की प्रशंसा करते हुए अनुष्का के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए अनुष्का द्वारा स्वयं के प्रयास से इंटरनेट से भी अध्ययन सामग्री जुटाने का बड़ा कारण बताया। समारोह में उपस्थित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने अनुष्का के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भविष्य में हर प्रकार की भरपूर मदद करने का आश्वासन दिया। एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने छात्रा अनुष्का को आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

Comments (0)
Add Comment