फर्जीवाड़ा: उपयंत्री, एसडीओ की मदद से कागजों में सड़क बनाकर पूर्व सरपंच ने गबन कर दी राशि

उपयंत्री ,एसडीओ,के गठजोड़ से पूर्व सरपंच ने नए सरपंच के कार्यकाल में फर्जी बिल लगाकर निकाल ली ग्रेवल रोड की राशि

2017 में स्वीकृत सड़क का नाम बदलकर,2023 में निकाल ली राशि, नई महिला सरपंच ने कलेक्टर से की शिकायत

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग -जनपद पंचायत में तकनीकी अमले द्वारा निर्माण कार्यों में कमीशनखोरी की बात आम हो चली है निर्माण कार्यों की स्वीकृति से लेकर ,मूल्यांकन करने तक और सीसी जारी होने तक कमीशन का खेल अप्रत्यक्ष रूप से चलता ही रहता हैं फिर चाहे इसके लिए किसी भी तरह के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से समझौता ही क्यों ना करना पड़े। ताजा मामला जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भानपुर का है जहा पूर्व सरपंच ने नए सरपंच के कार्यकाल में तकनीकी अमले की मदद से बिना सड़क निर्माण कार्य कराए ग्रेवल रोड की लगभग आठ लाख रुपए की राशि फर्जी बिल लगाकर निकाल ली।नई सरपंच गंगा बाई को इस फर्जीवाड़े की जानकारी लगते ही उनके द्वारा जिला कलेक्टर,और मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके को उक्ताशय की शिकायत करते हुए लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की गई हैं वही जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए जिला पंचायत को जिम्मा सौपा हैं वर्तमान सरपंच गंगा बाई मरावी ने सड़क निर्माण में जनपद के उपयंत्री ऋतुराज डेहरिया ,एसडीओ बिरसिंग तिलगांम, एपीओ कूड़ापे, और सीईओ की मेहरबानी से पूर्व सरपंच और सचिव पर राशि गबन का आरोप लगाते हुए बताया ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम घुटई में मुख्यमार्ग से काशीराम के घर तक लगभग चौदह लाख रूपए से ग्रेवल रोड निर्माण की तकनीकी स्वाकृति अप्रैल 2017 में हुई थी जिसका कार्य कई वर्षो तक नहीं कराया गया।वही हेराफेरी करने के उद्देश्य से बाद में पूर्व सरपंच कृष्णा मरावी और सचिव सुनहर सिंह तेकाम ने बगैर ग्राम सभा की अनुमति से बिना टीएस, ए एस के पूर्व में किए गए टी एस के आधार पर स्थान परिवर्तित कर नए स्थान मुख्य मार्ग से महराज के खेत तक सड़क बनाना दर्शा दिया तथा बिना कोई कार्य कराए पांच साल बाद नए सरपंच के कार्यकाल में पूर्व सरपंच और सचिव ने चालू वित्तीय वर्ष अप्रैल, जून 2023 में क्रमश:पांच फर्जी बिल लगाकर सात लाख चौसठ हजार रुपए की राशि की राशि आहरित कर ली।दिए गए आवेदन में महिला सरपंच ने आदिवासी सरपंच होने का हवाला देते हुए उनके पद का दुरुपयोग करने का आरोप पूर्व सरपंच ,सचिव ,और जनपद के अधिकारियों पर लगाया है तथा ग्रेवल रोड में किए गए फर्जीवाड़े में शामिल जनपद के तकनीकी अधिकारी कर्मचारी और पूर्व सरपंच का नाम सहित उल्लेख किया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है

Comments (0)
Add Comment