शहर में फर्जी अस्पतालों का संचालन
स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में मरीजों के साथ हो रहा खिलवाड़
शिकायत के बाद भी फर्जी एप्पल हॉस्पिटल पर नहीं हुई कार्यवाही
समाजवादी पार्टी ने फूंका सीएम का पुतला
पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्कामुक्की
शहर में स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में निजी अस्पतालों में मरीजों से लूट जारी है और मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।ऐसा ही कुछ शारदा चौक स्थित एप्पल हास्पिटल में सामने आया है इसकी शिकायत के बाद भी सीएमएचओ संजय मिश्रा द्वारा हास्पिटल पर कोई कार्यवाही नही की गई।इसको लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मालवीय चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। पुलिस ने मौके से कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में हो रही गतिविधियों को लेकर सीएमएचओ को अवगत कराया गया था लेकिन राजनीतिक एवं व्यक्तिगत दबाव के चलते स्वास्थ्य अधिकारी सी.एम.एच.ओ. संजय मिश्रा फर्जी हास्पिटल पर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने फर्जी हास्पिटल पर कार्यवाही न होने पर बडे स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
VinodSingh| DIndia NEWS| Jabalpur| MadhyaPradesh