फैशन एवं टैलेंट सेमिनार में प्रज्ञा चंदानी को मिला सम्मान….

रेवांचल टाइम्स – मंडला भंडारा महाराष्ट्र में 7 अप्रैल को आयोजित नेशनल लेवल टैलेंट शो, मॉडलिंग एवं फैशन डिजाइनर सेमिनार में शहर की प्रज्ञा चंदानी को सर्टिफिकेट एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया, भंडारा में आयोजित इस सेमिनार में अलग-अलग क्षेत्र से प्रतिभागी शामिल हुए,सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा की बेहतर प्रस्तुति दी जिसमें चयनकर्ताओं ने मंडला की प्रज्ञा चंदानी को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया, आयोजक मिस्टर पवन ठाकरे,मिसेज प्राची आशीष बंसोड एवं मिस्टर आकाश मेघानी ने इस सम्मान में उन्हें क्राउन पहनाकर एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया, प्रज्ञा शहर के समाजसेवी गिरीश चंदानी एवं शीला चंदानी की बहू एवं नीरज चंदानी की पत्नि हैं, इष्ट जनों ने प्रज्ञा की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Comments (0)
Add Comment