जबलपुर – फैशन शो के विनर से डी इंडिया न्यूज़ की खास बातचीत #dindianews #jabalpurnews

मिस एंड मिसेज साड़ी फैशन शो का हुआ था आयोजन

विश्व स्तर पर भारतीय महिलाओं का परिधान साड़ी को लेकर मिस ए॑ड मिसेज फैशन शो का आयोजन ओम प्रकाश होतवानी ए॑ड टीम द्बारा आयोजित किया गया। जिसमें जबलपुर, रीवा सहित अन्य शहरों से बड़ी संख्या में मॉडल शामिल हुये थे। शो के दौरान मॉडलों ने साड़ी के कई डिजाइन को पहनकर प्रस्तुति दी थी। फैशन शो में बलविंदर सिंह कौर ने मिस साड़ी क्वीन का खिताब जीता । डी इंडिया न्यूज़ के न्यूज़ हेड दिनेश चौधरी ने बलविंदर कौर से खास बातचीत की । इस दौरान बलविंदर कौर का कहना है की पहली बार किसी फैशन शो में भाग लिया था। जिससे खास उत्साह बना हुआ था पहले से कुछ तैयारीयो फैशन शो के लिये की गई थी। फैशन शो में कई मॉडलों के बीच में से अच्छा प्रदर्शन करने पर चयनकर्ताओं ने विनर घोषित किया जिसको लेकर पूरे परिवार में भारी खुशी का माहौल व्याप्त है ।।

Comments (0)
Add Comment