जबलपुर : अंबेडकर चौक से रद्दी चौकी तक फ्लाई ओवर के निर्माण किए जाने की मांग

भा ज पा के जनप्रतिनिधियों पर कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने भेदभाव का लगाया आरोप

जबलपुर : अंबेडकर चौक से रद्दी चौकी तक फ्लाई ओवर के निर्माण किए जाने की मांग

भा ज पा के जनप्रतिनिधियों पर कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने भेदभाव का लगाया आरोप

जबलपुर पूर्व क्षेत्र विधायक लखन घनघोरिया शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नॉटी शर्मा ने पत्रकार वार्ता में शहर के भाजपा जनप्रतिनिधियों पर भेदभाव करने का आरोप लगाया विधायक लखन घनघोरिया का कहना है कि कमलनाथ की सरकार के दौरान अंबेडकर चौक से रद्बी चौकी तक फ्लाई ओवर बनाने का प्रस्ताव रखा गया था। जिसके बाद भाजपा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भी इस विषय को लेकर जानकारी दी गई थी। वही शहर के जनप्रतिनिधियों के दवाव के चलते अधिकारियों द्वारा फ्लाईओवर बनाने के प्रस्ताव को ठंडा बस्ती में डाल दिया गया । अंबेडकर चौक से घमापुर होते रद्दी चौकी तक का यातायात का दबाव अधिक होने के साथ घनी आबादी के चलते घमापुर चौक और रद्दी चौकी चौक पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। जिसको देखते हुए फ्लाई ओवर बनाने का प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग के पास भेजा गया था। भाजपा के जनप्रतिनिधियों के दबाव में अधिकारियों ने हाई कोर्ट का हवाल देकर कार्य योजना तैयार नहीं की गई आम जनों की सुविधा को देखते हुए लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सहित भाजपा के जनप्रतिनिधियों से अंबेडकर चौक से रद्दी चौकी तक फ्लाई ओवर बनाने की मांग की गई है जिससे लोगों को राहत मिल सकेगी।

Comments (0)
Add Comment