जबलपुर – तेज रफ्तार कार का कहर, घर के सामने बुजुर्ग की दर्दनाक मौत
जबलपुर में एक बार फिर गाड़ी के तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक अज्ञात वाहन ने घर के बाहर खड़े एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया। यह दुर्घटना गढ़ा थाना क्षेत्र के त्रिपुरी चौक के पास हुई, सोमवार की सुबह 6 बजे बुजुर्ग अपने घर से टहलने के लिए बाहर जा पर जा रहे थे तभी कमल चक्रवर्ती सड़क हादसे का शिकार हो गया,।
मृतक के परीजनो के मुताबिक त्रिपुरी चौक निवासी कमल चक्रवर्ती घर के सामने ही मिट्टी के मटके और सुराही व गमले की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरणपोषण करते थे, रोजाना की तरह की सुबह वे टहलने के लिये घर से निकले तभी तेज सफेद रंग की कार ने टक्कर मार दी. । टक्कर इतनी जोरदार थी की कार में लगा कांच भी टूट गया और वहीं बिखर गया,घटना के बाद चीख पुकार मचने पर परिजन घर से बाहर निकले और तत्काल ही कमल चक्रवर्ती को मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी वाहन की पहचान की जा सके। शहर में तेज रफ्तार वाहन चालकों पर प्रशासन को चाहिए कि वह इस तरह के हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाए और सड़कों पर निगरानी बढ़ाए, ताकि मासूम लोगों की जान बचाई जा सके।।