रेवाचंल टाईम्स – मंडला जिले के नैनपुर बुधवारी बाजार में मंदिर की देखरेख और समुचित व्यवस्था के लिए समिती का गठन किया गया है । बुधवारी बाजार नैनपुर के सिद्ध हनुमान मंदिर श्री हनुमान गढ़ी की देख रेख के लिए मंदिर समिति की बैठक की बैठक दोपहर 2 बजे रखी । बैठक में मंदिर समिति के पूर्व संरक्षक व सदस्य उपस्थित रहे । सभी की आम सहमति से श्री हनुमान गढ़ी मंदिर समिति के संरक्षक हरि सिंह ठाकुर, खुबबीलाल नामदेव, राजकुमार सोनी, सुधीर नामदेव, जवाहरलाल सोनी, जगदीश प्रसाद कौशल अंजनी तिवारी को मनोनीत किया गया । अध्यक्ष के पद पर शिव नामदेव को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया इसी प्रकार उपाध्यक्ष के पद पर संतौष नागपाल, धर्मेश तिवारी, शंकर लालवानी, कोषाध्यक्ष के पद पर नरेश हासाणी, सचिव के पद पर प्रवीण राठौर, सहसचिव राजेन्द्र ठाकुर , रूपेश मुदगल, हीरा सोनी एंव सदस्यो में श्याम निरंकारी, महेश हेड़ाऊ, नितिन अवधवाल, श्रयांश ठाकुर, उज्जवल सोनी, प्रथम चयानी, शैलू नामदेव, नीरज नामदेव , यश सोनी, सोनू नामदेव, अमित सोनी, गुड्डू नामदेव, राजू दरयानी नयूतन साहू, प्रशांत साहू, उदय यादव, अखलेश अवधवाल, दिनेश सोनी, प्रदीप नामदेव, अयोध्या प्रशांत साहू, दीनदयाल साहू, अतुल सोनी, उदय यादव विनय नामदेव सहित अजय जायसवाल को बनाया गया है ।