बेमौसम बारिश,ओलावृष्टि से किसान परेशान, बिजली गिरने से गई युवक की जान

रेवांचल टाईम्स – अचानक से बारिश से मंगलवार दोपहर को अचानक आसमान से गरज चमक के साथ हुई बारिश से जहा आमलोगो का जनजीवन प्रभावित हुआ ।वही बारिश के दौरान कुदरत का कहर भी देखने को मिला। बजाग के समीपी ग्राम अंगईं में आकाशीय बिजली गिरने से एक नौजवान युवक की मौत हो गई।वनाचल क्षेत्र के कई ग्रामों में बेर के आकार के ओले गिरने की भी खबर आई है जिससे किसानों की खेत में खड़ी दलहनी फसलों के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही हैं बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी और लोगो ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया दोपहर की बारिश के बाद मौसम ने फिर करवट बदली और हल्की तेज धूप के साथ आसमान खुला।जिससे लोगो ने कुछ घंटे चैन की सांस ली और वापस अपने कामकाज पर लग गए।वही साम होते होते बेईमान मौसम ने गर्जना करते हुए फिर से बारिश की बौछार शुरू कर दी।और एक बार फिर से आम जनजीवन प्रभावित हुआ।मौसम दिनभर लोगो को रूक रूक कर डराता रहा।क्षेत्र में बारिश ओलावृष्टि और बिजली का कहर देखने को मिला।वनग्राम शीतलपानी,खमेहरा,घुटई, ग्रामों की ओर हल्की ओलावृष्टि के समाचार प्राप्त हुए हैं बजाग थानांतर्गत ग्राम अंगईं में आकाशीय बिजली गिरने से एक बीस वर्षीय युवक उसकी चपेट में आ गया जहा उसने मौके पर ही दम तोड दिया ।बताया जाता है की मृत युवक मनोहर मरावी पिता विष्णु मरावी दोपहर बारह बजे के लगभग अपने खेत में कृषि कार्य कर रहा था तभी बादलों से तेज गड़गड़ाहट की आवाज के साथ बिजली गिरी और युवक उसकी जद में आ गया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आनन फानन में युवक के परिजन उसे लेकर बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहा डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है घटना के बाद युवक के घर में मातम छा गया ।

Comments (0)
Add Comment