रेवांचल टाईम्स – मंडला, आज दिन दहाड़े अंजनिया में संचालित ज्योति ज्वेलर्स की दुकान के संचालक संजीत पटेल के ऊपर एक अज्ञात व्यक्ति ने दुकान में संचालक को अकेले देख कर दुकान पहुँचा औऱ संचालक के ऊपर अचानक से हाथ मे रखें लाल मिर्च के पाउडर को संचालक की आँखों में डाल कर मारपीट कर दिया और मौके से फरार हो गया, अंजनिया पुलिस के द्वारा दुकान में लगे कैमरे के सी सी टीवी फोटोज में हुआ खुलाशा किया, की दुकान में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुकान से कोई भी सोने चांदी जेवर न अन्य कोई सामग्री दुकान से नही ले जाया गया है, वीडियो फोटेज औऱ दुकान संचालक के बतलाए अनुसार जो वारदात हुई उसके पीछे कही न कही पुरानी रंजिश निकल का सामने आ रही है, पर ये आँखों मे मिर्च किसने डाली इस व्यक्ति की पहचान नही हो पाई है कि कौन है कहा से आया था और अचनाक से दुकान में घुस के दुकान संचालक के साथ किसके कहने पर किया है, मौके में पुलिस पहुँच का जांच कर रही है। औऱ पतासाजी कर रही हैं।
वही दुकानदार के द्वारा पुलिस को सूचना दी कि ज्योति ज्वेलर्स की दुकान में एक अज्ञात व्यक्ति दुकान आकर दुकान संचालक की आँखों मे मिर्च पाउडर डालकर और मारपीट कर फरार हो गया जिसका हुलिया सी सी टीवी से खुलाशा हुआ है, कि जो व्यक्ति ने मारपीट की है उसको दुकानदार नही पहचान पा रहे है पर अंजनिया पुलिस मामले की जांच करते हुए औऱ भी सी सी टी वी कैमरे ख़घाल रही हैं।