रेवांचल टाईम्स – मंडला, नेशनल हाईवे तीस में फिर से घटी बड़ी दुर्घटना ट्राला ने बाईक सवारों को रौंदा मौक़े में चार लोगों मौत की जानकारी सामने आ रही हैं।
वही जानकारी के अनुसार अंजनिया के घाट के पास एक तेज रफ़्तार ट्राला ने बाईक सवारों को रौंद दिया है घटना ह्रदयविदारक है जहाँ पर ट्राला जो कि रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था जो कि वाईक सवारों को रौदते हुए हाईवे से बाहर जा कर रुका वही मौके ट्रक के टायर के नीचे महिला फंसी हुई है।
अजनिया पुलिस मौके में पहुँच मामले की जानकारी ले रही है कि ट्राला में कितने लोग फसे हुए है और कितनी वाईक है। खबर लिखते तक मृतकों की जानकारी अप्राप्त है।