रेवांचल टाईम्स – मंडला, नेशनल हाईवे तीस में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी जिससे मौके में ही युवक में मौत होने की जानकारी प्राप्त हो रही हैं।
वही जानकारी के अनुसार हाईवे तीस जो हादसों की हाईवे कहे जाने वाली हाइवे ने आज फिर एक बेगुनाह युवक को अपनी चपेट में लिया है, जानकारी के अनुसार युवक ग्राम ठोडा से भुआ बिछिया की ओर आ रहा था जो कि एक अज्ञात वाहन टक्कर मार कर फ़रार हो गया वाहन की टक्कर से हुई एक युवक की घटना स्थल में ही हुई मौत । जानकारी के अनुसार युवक ग्राम थोडा से बिछिया आते समय भुआ स्कुल के पास हुआ हादसा। मौके स्थानीय पुलिस प्रशासन पहुँच कर युवक की पहचान कर रहा साथ ही फरार हुए वाहन की तलाश करने में जुटा विभाग…