रेवांचल टाईम्स – मंडला, बोलोरो वाहन और मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर हो गई टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये घटना रामनगर के पास कोपरिया की है….
वही जानकारी के अनुसार मंडला जिले के रामनगर पेट्रोल पंप के पास हुआ भीषण एक्सीडेंट- माल वाहक पिकअप क्रमांक एम पी 51 जी 0976 एवं मोटर साइकिल कि जोरदार टक्कर सूत्रों से जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल सवार-2- लोग- दानेश्वर धुर्वे- व अखलेश धुर्वे- कि घटना स्थल पर मौत हो गई जबकी एक व्यक्ति सुरेंद्र धुर्वे कि हालात गम्भीर है जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है तीनो निवासी ग्राम गोरखपुर- ग्राम पंचायत सिंगारपुर- विकास खंड मोहगांव जिला मंडला- प्राप्त जानकारी अनुसार ये क्रिकेट मैच खैलने ग्राम डोंगर मंडला जा रहे थे- इसी दौरान रामनगर पेट्रोल पंप के पास मोटर साइकिल सवार और पिकअप के बीच जबरदस्त टक्कर हुई .