रेवांचल टाईम्स – मण्डला जिले के निवास नगर पर भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा बड़े ही उमंग और उत्साह के साथ निकाली गयी, शोभायात्रा यज्ञशाला रसलगंज कॉलोनी से बस स्टैंड गायत्री मंदिर होते हुए राम मंदिर तालाब में शिव मंदिर के पास जाकर संपन्न हुई। जिसमे क्षेत्र के विप्र समाज का सहयोग सराहनी रहा।
इस चिलचिलाती धूप पर निवास के विप्र समाज द्वारा बड़े ही उमंग के साथ शोभा यात्रा मे जय भगवान परशुराम के नारे लगाते हुए रैली का समापन कर भगवान परशुराम जी की विधिवत पूजन अर्चन कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
क्षेत्र के विप्र समाज का मुख्य संदेश है हम सभी को सनातन धर्म का पालन करना चाहिए, आपस मे भाईचारा कायम कर सभी के साथ प्रेम व्यवहार बनाना चाहिए।