भुआ बिछिया : ताला तोड़कर ज्वैलर्स की दुकान से चोरी, लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुराएं

बिछिया थाना के अन्तर्गत

दैनिक रेवांचल टाइम्स – भुआ बिछिया में बाजार में बने कॉम्प्लेक्स में 2 सोने चांदी की दुकान में बुधवार की रात्रि में चोरों ने चोरी की शातिर चोर दोनों और शटर में ताला लगे होने के बावजूद शटर को उठाकर आसानी से अंदर घुसे और सोने चांदी के जेवर और साथ नकदी भी उड़ा कर ले गए हालाकि चोरी की ये वारदात सी सी टीवी में कैद हो गई ही मौके पर बिछिया पुलिस जांच पर

Comments (0)
Add Comment