जबलपुर – भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की लगाई गुहार #dindianews #jabalpurnews
पीड़ित ने सौपे एस पी को दस्तावेज
जबलपुर जिले में भूमाफियाओं द्वारा राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर आदिवासियों की जमीन सहित कई लोगों की जमीन फर्जी तरीके से अपने नाम पर कराई जा रही है। ऐसा ही एक मामले को गौरी घाट निवासी अरुण कक्कड़ के परिज़नो ने एस पी को लिखित शिकायत करके भूमाफियो पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई । अरुण कक्कड़ के परिजनों का कहना है कि महेंश गुजराल और शंकर मनछानी ने समाचार पत्र में जमीन अपने नाम होने का प्रकाशन करवाया है। हाई कोर्ट में जमीन को लेकर केस चल रहा है। जिसकी सुनवाई पूरी नहीं होने के पहले ही महेश गुजराल और शंकर मछानी ने समाचार पत्र के माध्यम से जमीन अपने नाम होने को बताया है। फर्जी तरीके से दस्तावेज के आधार पर भूमाफियो ने जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया है जिसको देखते हुए एस पी से जांच कर न्याय देने की गुहार लगाई गई है।।