रेवांचल टाईम्स – मंडला, ये कैसी पवित्र नगरी जहा पर आबकारी विभाग कोमे में जा चुका है और नगर मुख्यालय हो या फिर वार्ड के गली गली में खुलेआम शराब की बिक्री काउंटर लगा कर की जा रही है वही नगर के अन्दर ही संचालित प्राइवेट बस स्टैंड के अंदर आज हर अंडे की दुकान हो या फिर खाना की होटल हो या फिर बिरयानी की दुकान इन दुकानों में देशी विदेशी शराब काउंटर से बेची जा रही साथ ही पिलाने के लिए अंदर ही टेबिल लगा कर बिठाल कर पिलाने के लिए आहाता औऱ बियर बार बना बेठे है और आबकारी विभाग का भंडारण का कार्यालय महज 100 मीटर में है और आबकारी का जिला मुख्यालय भी महज 300 मीटर पर है पर ये आज सब के सब कोमे में नजर आ रहे क्योंकि ये जिले के आसपास लाइसेंस शराब ठेकेदार के गुलाम बन बैठे है जिसके कारण इन्होंने ठेकेदारो के द्वारा जगह जगह कुचिया बैठा दीये है और मजाल है कि आबकारी विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी इन अबैध शराब के काउंटर में जाकर कुछ कर सके ये माजल नही है। आज नगर और उपनगर में नैनपुर, अंजनिया, बिछिया, नारायणगंज, चाबी, घुघरी, के साथ साथ घँसोर जबलपुर तक कि शराब की ख़बत हो रही है और ये सब जिला आबकारी विभाग की सहमति से ठेकेदार शराब कुचिया के पास अपनी चार चक्कों से भिजवा रहे सुबह, दोपहर, औऱ रात में तीन से चार लग रहे जब सिंडिकेट ने अपने अपने बैठाए कुचिया नगर के सभी वार्डों में बिक रही देशी विदेशी शराब….
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के पुराने बस स्टैंड में राजा बिरयानी में कांउटर लगाकर खुलेआम शराब परोसी जा रही है बस स्टैंड में लस्सी की दुकान के बाजू में राजा बिरयानी जो कि इन दिनों शराब दुकान औऱ बियर बार के साथ बिरयानी सेंटर को आहाता में परिवर्तित कर लिया गया है जहाँ पर आपको बिरयानी मिले या न मिलें पर हर बॉन्ड की शराब जरूर मिल जाएगी क्योंकि मंडला नगर पवित्र नगरी घोषित है और पवित्र नगरी में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग चौकन्ने नजर आ रहे है जहाँ पर किसी की माजल नही कि एक बूंद शराब पी सके या फ़िर कोई बेच सके जो बेच रहे वह इन्ही के इशारे में औऱ ठेकेदारों के नज़राने के सामने ये जिम्मदारों ने अबैध शराब को बिक्री करते देखना मुनाशिव नही समझते ह क्योंकि इनके भी बाल बच्चे है जो शराब के ठेकेदारों ने जिम्मेदारी ले ली है अच्छे शिक्षा दीक्षा के लिए जिस कारण से ये आज शराब ठेकेदारों के सामने अपनी जुबान नहीं खोल सकते है सरकार का काम है नियम बनाना उन्हें ने तो बना दिया पर कितना पालन करना है या नहीं ये ठेकेदार तय करता हैं क्योंकि सरकार महिना में एक बार वेतन देती हैं पर ठेकेदार को जब फ़ोन करो तब सेवा में हाजिर होता है तो बड़ा कौन है ये परेशान ओर शिकायत कर्ताओं को सोचना चाहिए।जब एक जागरूक नागरिक ने बस स्टैंड में राजा बिरयानी सेंटर में लगे काउंटर जो कि चार से पांच लोग शराब दे रहे है और अंदर टेबिलों बेठे हुए लोगों के द्वारा पिलाई जा रही शराब को लेकर जिला आबकारी अधिकारी राम जी पांडेय औऱ नगर प्रभारी सर्वेश नागवंशी को फोन लगाया तो उन्होंने उठाना मुनासिब नही समझा इन्हें पता है कि कोई न कोई नगर और उपनगर में संचालित अबैध शराब बिक्री को विभाग ने मौन सहमति दी है कि खूब शराब बेचो हम किसी का फोन नहीं उठाइए औऱ न ही कोई कार्यवाही करेगे औऱ अगर कोई मजबूत करता है तो आने के पहले ही हम सूचना दे देंगे।
आदिवासी जनता जिले के जब जिम्मदारों को धन्यवाद देती है, धन्य है मंडला ओर धन्य है पवित्र नगरी पर धन्यवाद इस जिले के जिम्मेदार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को बहुत बहुत बधाइयां..