मंडला यातायात पुलिस की अमानक/मोडिफाइड सायलेंसर पर कार्रवाई यातायात पुलिस ने कानफोडू आवाज करते 03 वाहनों पर की कार्यवाही…

रेवांचल टाईम्स – मंडला, यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर तेज़ आवाज़ करती मोटरसाइकल पर लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। मंडला यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 07 मई को यातायात पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर मॉडिफाइड साइलेंसर एवं तेज आवाज़ वाले प्रेशर हार्न लगाकर ध्वनि प्रदूषण कर आम जन को परेशान कर रहे 02 वाहनों पर तथा आज दिनांक को अवैध साइलेंसर और फटाका फोड़ने वाली 01 मोटरसाइकल के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई। मंडला यातायात पुलिस द्वारा पूर्व में भी अमानक साइलेंसर, तेज आवाज़ करने वाली मोटरसाइकल पर कार्रवाई की गई थी।

Comments (0)
Add Comment