रेवांचल टाईम्स – मंडला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह ने 26 मार्च को सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ के साथ मिल कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ऒर उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी भाजपा के प्रत्याशी फग्गनसिंह को करारी शिकस्त देकर जीत दर्ज करेगी, वहीं दूसरी तरफ 27 मार्च को कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं अन्य पदाधिकारीयो की मौजूदगी में जन सभा को संबोधित कर नामांकन की दूसरी प्रति जन मानस की रैली के साथ जमा करेंगे, एक बार पहले भी यही दोनों प्रत्याशी आमने सामने रह चुके है जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था, वही इस बार कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम का कहना है, कि इस बार भाजपा प्रत्याशी को भारी शिकस्त देकर ओर जनता का आशीर्वाद लेकर हम जीत दर्ज करेंगे।