मचलेश्वर मेला हिरदेनगर के संचालन व्यवस्था और संचालन करेगी ग्राम पंचायत….

रेवांचल टाईम्स – मंडला प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम हिरदेनगर में मचलेश्वर मेला जनपद पंचायत के माध्यम से संचालन किया जाता है। पर इस वर्ष पंचायत राज संचालनालय मध्यप्रदेश के आदेश अनुसार इस वर्ष ग्राम पंचायत हिरदेनगर के जनप्रतिनिधि और सरपंच मुन्नी बाई मसराम उपसरपंच, राकेश चौरसिया, वरिष्ठ पंच सन्तोष चौरसिया किशोर चौरसिया, रविकांत चौरसिया, अंशुल चौरसिया, और पंच भावना चौरसिया, इन सभी के अथक प्रयास से ये संभव हो पाया है।
वही पंचायत राज संचालनालय मध्यप्रदेश के पत्र में आदेश दिया गया है कि कलेक्टर, जिला मण्डला का पत्र क्रमांक मेला/2023/2058, दिनांक 23.01.2023 दद्वारा अवगत कराया गया है कि मध्यप्रदेश राजपत्र प्रकाशन दिनांक 15 नवम्बर 2022 दद्वारा मध्यप्रदेश पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्री पर विस्तार) नियम, 2022 “पैसा एक्ट” बिन्दु क्रमांक 12- ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत की शक्तियां एवं कृत्य की कंडिका-02 (क) में ग्राम के बाजरी तथा मेलों का, चाहे वे किसी भी नाम से जाने जाएं, जिनमें पशु मेले सम्मिलित है, प्रबंध करनाः” उल्लेखित है, के संबंध में ग्राम पंचायत/ग्राम सभा ‌करा दिनांक 18.02.2023 महाशिवरात्रि से होलिका दहन दिनांक 07.03.2023 तक मेला आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था ग्राम पंचायत दद्वारा किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, कि उक्त मेला जनपद पंचायत अथवा ग्राम पंचायत किसके द्वारा संचालित होगा, के संबंध में दिशा निर्देश चाहे गये थे।

मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 की धारा 58 के अध्याधीन रहते हुये राज्य सरकार ने अधिसूचना ‌द्वारा किसी बाजार या मेले को सार्वजनिक बाजार या सार्वजनिक मेला घोषित कर संचालन और इस प्रकार घोषित यथास्थिति सार्वजनिक बाजार या सार्वजनिक मेला जनपद पंचायत में निहित होगा, प्रबंधन किया गया था।

वर्ष 2023 में ग्राम पंचायत हिरदेनगर दवारा पंचायत पैसा नियम के प्रभावी क्षेत्र के अंतर्गत होने एवं ग्राम सभा द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार मचलेश्वर मेला 2023 का आयोजन एवं संचालन ग्राम पंचायत द्वारा किया गया था और जिसके लिये जनपद पंचायत मण्डला को मेला भवन, मेले की सामग्री इत्यादि के लिये रुपये 5,30,900 का भुगतान करके पंचायत द्वारा आधिपत्य (कब्जा) पारित किया गया था। मेले का संचालन जनपद पंचायत की सहमति से ग्राम पंचायत द्वारा ही किया गया था।
अतः संचालनालय के पत्र क्रमांक/पं.स./एफ-1/2024/1862 दिनांक 10.02.2024 को संशोधित करते हुये ग्राम पंचायत हिरदेनगर मचलेश्वर मेला, अनपद पंचायत मण्डला जिला मण्डला का आयोजन एवं संचालन गतवर्ष के भांति ग्राम पंचायत द्वारा किया जावे। तदनुसार आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का कष्ट करें। पत्रानुसार इस वर्ष मचलेश्वर मेले की पूरी जबाबदेही से ग्राम पंचायत से की जाना सुनिश्चित किया गया है।
वही मध्यप्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता महाकौशल क्षेत्र के लोकसभा क्लस्टर प्रभारी नगरीय प्रशासन के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मंडला भाजपा लोकसभा संयोजक प्रफुल्ल मिश्रा ने की मुलाकात

Comments (0)
Add Comment