जबलपुर – पापुलर हाउस बिलहरी की छत गिरने से मजदूर की हुई मौत
पुलिस ने दोषियों पर किया मामला दर्ज
गौरा बाजार थाना अंतर्गत बिलहरी स्थित पापुलर factory के निर्माणाधीन छत अचानक र्धराशाही हो गई जिसकी चपेट में एक मजदूर आ गया जो गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल भेजा गया था। जहां पर डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। मृतक म॑डला निवासी भूरालाल के साथी का कहना है कि बिल्डिंग के निर्माणाधीन छत अचानक गिराने से भूरालाल मलावे में दब गया। जिसके शरीर के दो टुकड़े हो गए घायल भूरा लाल को एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल अस्पताल लाया गया था। जहां पर डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया है। इस घटना से सभी मजदूर गहरे सदमे में आ गए हैं। बाइट वी ओ, इस मामले को लेकर थाना प्रभारी का कहना है कि बिलहरी स्थित पापुलर factory के निर्माणाधीन छत गिरने से मजदूर गभीर रूप से घायल हो गया था । जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है । इस मामले को लेकर जांच करने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई दोषीयों पर की जाएगी।