तीसरे दिन का खेल खत्म, मजबूत स्थिति में भारत, ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन पर खोए तीन विकेट

विराट कोहली ने रचा इतिहास... पर्थ में शतक जड़ते ही तोड़ दिया डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

टीम इंडिया पहले टेस्ट में काफी अच्छी स्थिति में है। तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का टारगेट दिया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में है। तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का टारगेट दिया है। वहीं रनचेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 12 रन पर तीन विकेट खो दिए हैं।

टीम इंडिया के पास है लीड

टीम इंडिया के पास इस मुकाबले में अभी 218 रनों की लीड है। भारतीय टीम इस लीड को और भी ज्यादा बड़ा बनाना चाहेगी, ताकि ऑस्ट्रेलिया को बड़ी टारगेट दिया जा सके। इस वक्त केएल राहुल 62 रन और यशस्वी जायसवाल 90 रन बनाकर खेल रहे हैं।

 

विराट कोहली ने रचा इतिहास… पर्थ में शतक जड़ते ही तोड़ दिया डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराटभारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में अपने करियर का 30वां टेस्ट शतक जमाया. इस मामले में उन्होंने टेस्ट  क्रिकेट में सर डॉन बैडमैन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 29 शतक जमाए थे. कोहली ने यह शतक अपने करियर की 202वीं पारी में जमाया है

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में शतक जमाते ही सर डॉन बैडमैनको पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 29 शतक जमाए थे. कोहली ने यह शतक अपने करियर की 202वीं पारी में जमाया है. साथ ही करियर का 30वां  टेस्ट शतक लगाते ही कोहली इस मामले में मैथ्यू हेडेन और शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी पर आ गए हैं.

 

Comments (0)
Add Comment