रेवाचंल टाइम्स मोहगांव मंडला जिले की जनपद पंचायत मोहगांव ग्राम पंचायत इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है मोहगांव पंचायत के सरपंच सचिव भष्ट्राचार करने की तलाश में नए नए अवसर ढूढ़ते रहते है जहाँ पर भी इन्हें अवसर मिलता है भ्रष्टाचार करने से नही चूकते है ऐसे अवसर जैसे कि राष्ट्रीय पर्व शिविर का आयोजन या फिर नेताओं की रैली हो – तो कभी राष्ट्रीय पर्व के नाम पर- फर्जी बिल लगाकर शासकीय राशी का दुरुपयोग किया गया है- ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए के मेटेरियल का बिल बाउचर लगाकर शासकीय राशी पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है- इसके अलाबा विकास खंड मोहगांव के कुछ ग्राम पंचायतों पर काफी लम्बे समय से रोजगार सहायकों को सचिव का प्रभार दिया गया है ऐंसे कुछ ग्राम पंचायतों में प्रभारी सचिव के द्वारा शासकीय राशियों पर जिस तरह से भ्रष्टाचार किया जा रहा है और तो और अभी ग्राम पंचायतों की भ्रष्टाचार का किस्सा खत्म नहीं हुआ है- बल्कि अभी ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त सरपंच- सचिवों को भ्रष्टाचार करने का एक मौका फिर मिल गया है- बता दें कि अभी विगत दिनों जिले में चुनाव सम्पन्न कराया गया है- और निर्वाचन व्यवस्था में विकास खंड मोहगांव के ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए के बिल लगाए जा रहे हैं- जबकी अभी वीते चार माह पूर्व- मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव भी कराया गया था जिसमे पंचायत के द्वारा निर्वाचन व्यवस्था के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं- व्यवस्था के नाम पर ग्राम पंचायत में 10/4/24 में मतदान केंद्रों में रिपेयरिंग पुताई इमलसन एवं खिड़की दरवाजो में ऑइल पेंट का कार्य कराया गया जिसका भुगतान भीम कुमार पिता रोहित के नाम पर चौदह हजार पाँच सौ रुपये का बिल लगाया गया है दिनांक 10/4/24 प्रहलाद किराना एवं जनरल स्टोर्स से मतदान केंद्रों में साबुन शैम्पू तेल पाउडर एवं अन्य सामग्री में 3800सौ रुपए 26 जनवरी 2900 सौ रुपए15 अगस्त जो अभी आया नही है 2600 सौ रुपए आनंद उत्सव 2100 सौ रुपए एकात्म यात्रा भोजन 5600 सौ रुपए कुल योग 17000 हजार का भुगतान कर दिया गया है 19/4/24 बूथ क्रमांक 299 एवं बूथ क्रमांक 301 में चुनाव हेतु भोजन चाय नाश्ता के नाम पर संतोष अग्रवाल मोहगांव के द्वारा 10650 रुपए एवं 10700 के दो बिलो का भुगतान मोहगांव पंचायत में बिल लगाए गए है वर्ष 2023 में में कुलदीप मिष्ठान भंड़ार एवं जनरल स्टोर्स बस स्टैंड मोहगांव के नाम पर26/1/23 को मतदान केंद्र क्रमांक 299 300 और 301 में भोजन सामग्री के नाम पर 21 हजार का भुगतान किया गया है 30/1/23 को पुनःनिर्वाचन कार्य हेतु कुलदीप मिष्ठान के नाम पर दस हज़ार का बिल लगाया गया है जो पंचायत दर्पण में देखा जा सकता है पंचायत में मनमानी अपनी चरम पर है कोई बोलने वाला नही है जब इस संबंध में सरपंच महोदया से बात की तो उन्होंने बताया कि सब काम सचिव देखते है वो ही बता पायगे जब सचिव हीरा लाल कछवाहा से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नही किया – ऐ चुनावी खर्च आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है- अतः जिले के कलेक्टर महोदया- से- जन अपेक्षा है- विकास खंड मोहगांव के कुछ ग्राम पंचायतों चल रहा बे खौफ भ्रष्टाचार की जांच कराते हुए- ऐसे भ्रष्ट- सरपंच सचिवों के विरुद्ध- कठोर एवं दंडात्मक कार्यवाई की जाए- नहीं तो ऐ इसी प्रकार शासकीय राशियों का दुरुपयोग करते रहेंगे और- सम्बंधित ग्राम पंचायत विकास से कोषों दूर रह जाएंगे
इनका कहना
15 अगस्त के जो बिल लगे है वो पिछले साल भुगतान नही हो पाया था सी ई ओ साहब के कहने पर एक क्विंटल बून्दी शिशु मंदिर कन्या स्कूल और हाई स्कूलो में बांटी गई थीगुड्डी बाई भारतिया
सरपंच ग्राम पंचायत मोहगांव