मण्डला 18 मार्च 2024
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के तहत निर्वाचन संबंधी मतदान दलों के अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 20, 21, 22 एवं 24 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण उत्कृष्ट विद्यालय एवं भारत ज्योति विद्यालय में होगा। प्रथम पाली का प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे से तथा द्वितीय पाली का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के रूप में उत्कृष्ट उ.मा.वि. के लिए प्राध्यापक डॉ. टीपी मिश्रा, लाइब्रेरियन डॉ. एस.आर. बघेल एवं प्राध्यापक डॉ. अर्जुन बघेल तथा भारत ज्योति विद्यालय के लिए प्राध्यापक डॉ. एसके श्रीवास्तव, डॉ. अनिल गुप्ता एवं डॉ. डी.के. रोहितास को आदेशित किया गया है।