मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद जिला मंडला के निर्देशन में विकाशखण्ड नैनपुर के ग्राम हीरापुर में मनाई गई मतदाता जागरूकता अभियान….

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक और मतदान अवश्य करने नैनपुर में दिनाँक 12 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद जिला मंडला के जिला समन्वयक राजेन्द्र चौधरी के निर्देशन में विकासखंड नैनपुर के ब्लॉक समन्वयक श्री संतोष कुमार झरिया के मार्गदर्शन में आगामी 19 अप्रैल 2024 को आयोजित लोकतंत्र के महापर्व/महोत्सव मतदान हेतु मतदाता जागरूकता अभियान तहत रंगोली प्रतियोगिता,मतदाता शपथ-ग्रहण और मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला समन्वयक राजेंद्र चौधरी एवं ब्लॉक समन्वयक संतोष कुमार झारिया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों, CMCLDP छात्रों, परामर्शदाता, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियो,ग्राम के समाजसेवियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं युवा मतदाता के साथ बैठक कर 100% मतदान को सफल बनाने की चर्चा की गई, रंगोली प्रतियोगिता और सपथ ली गई, दीवार लेखन कर, रैली निकाल कर मतदाता को जागरूक किया गया 80 वर्ष से ऊपर बृद्ध मतदाताओं को घर -घर जाकर निमंत्रण दिया गया। साथ ही उन्हें अवगत कराया गया कि मतदान कराने हेतु मतदान दल के द्वारा वृद्ध मतदाताओं के घर जाकर वोटिंग करवाई जाएगी। साथ मे सेक्टर स्तरीय समितियों के साथ सहयोग से जल-संरक्षण हेतु बोरी बंधान, नशामुक्ति-अभियान आदि ग्राम स्तर पर कार्य करने की जानकारी देते हुए छात्रों की आगामी समय मे होने वाली प्रायोगिक परीक्षा पर चर्चा किया गया। नवांकुर संस्था से सुभाष वंशकार, संतोष कुमार भांवरें, विनय तिवारी की उपस्थिति रही सुभाष सेन, सुधीर वंदेवार, प्रेमसिंग धुर्वे,ग्यारशी इनवाती, संगीता मिश्रा,रीता विश्वकर्मा समिति के सदस्यो का सहयोग रहा।

Comments (0)
Add Comment