मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर बदला करवट कही बारिश तो कही गिरे ओले

रेवांचल टाईम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिले में आज जगह जगह तेज गर्जनाओं के साथ बारिश हुई तो कही ओले भी गिरे किसानों के चहरे में फसल नुकसान होने का खतरा मंडरा रहा है।


वही जानकारी के अनुसार मंडला सहित आसपास के ग्रामों में अचानक मौषम ने करबट बदल लिया जिस कारण कही कही बारिश हुई तो कही ओले गिरे विकास खंड मोहगांव के ग्राम विलगडा बडझर ऊमरडीह सहित अन्य कई ग्रामों में भारी ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुँचा तो कही कुछ मकान भी छतीग्रस्त होने कि जानकारी- अचानक ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित सडकों पर बिछी बर्फ कि सफेद चादर मौसम ने एकबार फिर करवट ली है कडाके की ठंड पडने के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है।बेमौसम बारिश से जंहा जनजीवन प्रभावित हुआ है, बंही फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है, मंडला जिले विकास खंड मोहगांव- निवास- सहित जिले के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। इसके साथ ही विकास खंड मोहगांव के विलगडा कौंआ डोंगरी छेत्र में तेज वारिस एवं ओलावृष्टि के चलते कुछ माकानों कि भी छतीग्रस्त होने कि सूचना है- अचानक बदले मौसम के कारण हुई अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से जिले के विभिन्न छेत्रों में हुए नुकसान कि- जानकारी प्राप्त कर स्थानीय प्रशासन उचित कार्रवाई करे ताकी किसानों को एवं गरीबों को इस अचानक बारिश से हुई नुकसान कि उचित मुआवजा मिल सके।

Comments (0)
Add Comment