जबलपुर – संभागीय स्तर की कार्यशाला हुई आयोजित

मलेरिया से संबंधित नये एप की दी गई जानकारी

जबलपुर – संभागीय स्तर की कार्यशाला हुई आयोजित#dindianews #jabalpurnews

मलेरिया से संबंधित नये एप की दी गई जानकारी

जबलपुर मौसम में बदलाव होने से मच्छरों का प्रकोप बढा जाता है । जिससे मलेरिया ,डेंगू सहित अन्य बीमारियों के मरीज भी बढ़ाने लगाते हैं । जिसको देखते जबलपुर स्वास्थ्य विभाग के द्बारा सभागीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन किया ।जिस में भोपाल से विशेष चिकित्साको की टीम ने नये एप की जानकारी संबंधित डाक्टरो और स्वास्थ्य कर्मचारियों को दी । कार्यशाला में सी एम एच ओ डॉक्टर संजय मिश्रा डॉक्टर भावना दुबे सहित वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे। गर्मी के समय मलेरिया का प्रकोप बढ़ने पर मरीज की जानकारी एप में दर्ज की जाएगी जिससे अन्य लोगों को मलेरिया से बचने के उपाय स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपनाए जाएंगे ।।कार्यशाला में संभाग के सभी शासकीय अस्पतालों के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments (0)
Add Comment