महाकौशल कॉलेज ने कराई राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट स्पर्धा

इंदौर सम्भाग ने पहना जीत का ताजराज्य स्तरीय क्रिकेट महिला का फाइनल मुकाबला जीता इंदौर संभाग
राज्य स्तरीय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला इंदौर संभाग और रीवा संभाग के बीच खेला गया, प्रतियोगिता की आयोजन सचिव डॉ ज्योति जुनगरे क्रीड़ा अधिकारी महाकोशल महाविद्यालय ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश और मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय क्रिकेट महिला का आयोजन महाकोशल महाविद्यालय जबलपुर द्वारा 16 फरवरी से किया जा रहा है, प्रतियोगिता में 8 संभागों की टीमों ने भाग लिया, आज प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला इंदौर और रीवा संभाग के बीच 20-20 ओवर का खेला गया, फाइनल मुकाबला प्रातः 09.30 बजे साइंस कालेज के क्रिकेट मैदान पर आयोजित किया गया, फाइनल मुकाबला के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अभय वर्मा कमिश्नर जबलपुर संभाग, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए सी तिवारी, डॉ आर के गुप्ता, रीवा टीम के मैनेजर श्री आनंद मिश्रा एवं कोच डॉ इन्द्रनारायण काछी तथा इंदौर संभाग के मैनेजर डॉ शरद लोधी, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ राजेंद्र राजपूत, डॉ ओमकार दुबे, श्री लक्ष्मी रजक, डॉ अवधेश दुबे, उपस्थित रहे, कमिश्नर श्री अभय वर्मा और अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्कृष्ट खेल की शुभकामनाए दी कमिश्नर महोदय ने सिक्का उछालकर टॉस कराया, रीवा टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी, इंदौर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए जिसमे कु सौम्या ने 49 और कु महक ने 19 रन की नाबाद पारी खेली, रीवा की और से कु शिवानी ने 2 विकेट प्राप्त किए, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उत्तरी रीवा टीम के बल्लेबाज कु साक्षी ने 36 रन बनाकर अपनी टीम को 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 94 रन बनाकर मैच का परिणाम सुपर ओवर पर गया। सुपर ओवर में पहले बैटिंग कर रीवा ने एक विकेट खोकर 6 रन बनाए. इंदौर संभाग को जीतने के लिए आवश्यक 7 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने 5 गेंद खेलकर प्राप्त कर लिया।
प्रतियोगिता के समापन पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह पर मुख्य अतिथि श्री अशोक रोहाणी विधायक कैंट विधानसभा, श्री प्रशांत द्विवेदी रणजी ट्रॉफी प्लेयर, विशिष्ठ अतिथि श्री रिंकू विज निगम अध्यक्ष, श्री आशीष राव अध्यक्ष जनभागीदारी समिति महाकौशल कालेज, और संस्था के प्राचार्य डॉ ए सी तिवारी उपस्थित रहे, श्री अशोक रोहाणी विधायक कैंट द्वारा विजेता दल के खिलाड़ियों को बधाई दी तथा हारी टीम को और अच्छी मेहनत कर अगले वर्ष सफल होने प्रोत्साहित किया, अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता की विजेता इंदौर संभाग एवं उपविजेता
रीवा संभाग की टीम को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी मेडल देकर सम्मानित किया, प्लेयर ऑफ द सीरीज कु काजल रीवा दल तथा प्लेयर ऑफ द मैच कु सौम्या इंदौर को दिया गया, प्रतियोगिता के सफल आयोजन में पूरे समय अंपायर और स्कोरर में सहयोग करने वाले श्री मनोज ठाकुर, श्री पवन सिंधिया, श्री विष्णु पटेल, श्री शिवम ठाकुर, श्री एंडू पॉल, रामाराव, उज्ज्वल जाट, हर्ष सिंह को भी प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम का संचालन डॉ ज्योति जुनगरे आयोजन सचिव और आभार डॉ ज्योति जाट क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया ।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में संभाग के अनेक महाविद्यालयो के वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ राजेंद्र राजपूत, डॉ रमेश शुक्ला, डॉ सुनील लखेरा, डॉ ओमकार दुबे, डॉ अलका तिवारी, डॉ मोना बाउकर, श्री लक्ष्मी रजक, डॉ अवधेश दुबे, डॉ जुगल किशोर मेवारी, डॉ प्रहलाद पटेल, डॉ शालिनी यादव, डॉ ज्योति जाट, डॉ नेहा तिवारी, डॉ रचना विश्वकर्मा, डॉ विवेक चौबे, डॉ विशाल यादव श्री रणविजय सिंह, श्री सुरेश, शशिकांत, पॉल, मिश्रा सहित अन्य महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हुआ।

Comments (0)
Add Comment