महाकौशल स्टेडियम में आयोजित किर्केट प्रतियोगिता का हुआ समापन…

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खण्ड मवई के ग्राम मंगली में दिनांक 04/02/2024 मंगली के महाकौशल स्टेडियम में आयोजित किर्केट प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनंत सिंह राठौर जनपद सदस्य, जिला मंत्री भाजपा मण्डला, अध्यक्षता श्रीमती रेखा धुर्वे सरपंच ,विशिष्ट अतिथि जागेन्द्र परिहारअक्षय परते, हनुमान जाठ, घनश्याम राठौर, फूल दास भषान्त, हजारी राठौर, रविन्द्र भषान्त, रहे। आयोजन टीम में अशोक पवार, तारेन्द्र भषान्त, विनय धार्या, मिंकू सन्त,जितेंद्र राठौर, पुपेन्द्र, सुनील भषान्त,कुशल धार्या, शिव राठौर ,मिथलेश, विनीत भषान्त,पुपेन्द्र, राहुल राठौर,सभी सदस्यों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments (0)
Add Comment