जबलपुर – महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के मौके पर निकली भव्य शोभा यात्रा#dindianews

जियो और जीने दो का दिया गया संदेश

जबलपुर – महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के मौके पर निकली भव्य शोभा यात्रा

जियो और जीने दो का दिया गया संदेश

जबलपुर में जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के मौके पर भव्य शोभायात्रा हनुमान ताल बड़े जैन मंदिर से आचार्य श्री समय सागर महाराज के सानिध्य में निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह मंच लगाकर स्वागत अभिनंदन करने के साथ महावीर स्वामी के दर्शन कर सभी लोगों ने पुण्य लाभ अर्जित किया। महावीर स्वामी ने कड़वाहट,हिंसा,क्रोध, घृणा,अभिमान का त्याग कर जीवन में मानवीयता अपनाने पर बल दिया,जियो और जीने दो का संदेश समाज को दिया था। शोभायात्रा में शामिल लोगों ने उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। शहर के सभी जैन मदिरो द्बारा चाॅदी की पालकी मे भगवान महावीर स्वामी को विराजमान कर जैन समाज के लोग शोभायात्रा में शामिल हुये। शोभा यात्रा अंधेर देव ,करमच॑द चौक, मालवीय चौक, सुपरमार्केट बड़ा फुहारा होते हुए बड़े जैन मंदिर हनुमान ताल में शोभा यात्रा का समापन हुआ। शोभा यात्रा मे बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग शामिल हुए।

 

Comments (0)
Add Comment