जबलपुर – उधार का पैसा वापस मांगने पर महिला को जान से मारने की धमकी
पीड़ित महिला ने एस पी से लगाई न्याय की गुहार
वो जबलपुर एस पी ऑफिस जनसुनवाई में पारिवारिक विवाद ,पुलिस द्वारा झूठा मामला दर्ज करने सहित कई शिकायत दर्ज की गई । एक शिकायत नर्मदा परिसर कृष्णा कॉलोनी सुहागी निवासी संध्या तिवारी ने दर्ज कराई। जिसमें पैसा लेने के बाद पैसा वापस नहीं करने वालों द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने पर एस पी से सुरक्षा देने की मांग की गई। शिकायतकर्ता संध्या तिवारी के मुताबिक 3 साल पहले नारायण पटेल को 7 लाख 50 हजार रुपए उधार में दिए थे। जिसके बाद नारायण ने कुल ₹5 लाख ही वापस किए बाकी की राशि वापस करने को लेकर विगत दिनों नारायण पटेल और गुड्डू पटेल द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी ।जिस पर बरेला थाने में मामला दर्ज करने के बाद भी दोनों के खिलाफ में कोई भी कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गई है। जिसको देखते हुए एस पी को आवेदन देकर सुरक्षा देने के साथ दोनों आरोपीयों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है ।।