मां का दिन नहीं होता मां से ही दिन होता है…

रेवांचल टाईम्स – वैसे तो हर दिन माँ का है और हर के दिलों में माँ है। आज मदर्स डे है आज के दिन को खास बनाने के लिए सभी लोग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर अपनी माँ की साथ प्यारी यादों को संजोए फ़ोटो शेयर कर रहे है।
लेखिका श्रीवास बताती हैं आज के दिन में अपनी मां को घर का कोई भी काम नहीं करने दी और सारा काम हम दोनों बहनों ने किया वैसे तो मैं अपनी मां को हर दिन पढ़ाई के साथ-साथ घर में भी सहयोग करती हूं और करती रहूंगी यदि मां तो पूरा जहां है
वही लेखिका कहती हैं, मां का दिन नहीं होता, मां से ही दिन होता हैl
तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी गुरु, मेरी रक्षक हो इसलिए आप हमेशा हमारे दिल के पास रहती हो।
जिंदगी‬ की पहली टीचर ‬होती है ‎मां‬ जिंदगी की पहली दोस्त होती है‬ मां जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎ …
सारी दुनिया देख ली आंखों से लेकिन सुकून मिला मां बस तेरे आंचल में। …
मां शब्दों से परे है, मां एक एहसास है
छिंदवाड़ा से जितेंद्र अलबेला की रिपोर्ट

Comments (0)
Add Comment