रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के बम्हनी के समाजसेवी एवं सच्चे गो सेवक पशु प्रेमी माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के बम्हनी नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौरसिया प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तन मन धन लगाकर ग्रीष्म काल में गौ माता एवं अन्य पशु पक्षियों के लिए जल पात्रों का निर्माण गौ कुंड अपने हाथों से तैयार करते हैं एवं यथोचित स्थान पर गौ कुंड पहुंचे इसलिए जो भी गौ सेवक इच्छा जाहिर करते है तो उसे ये कुंड निशुल्क वितरण करते हैं इस वर्ष अभी तक 28/ कुंड वितरण हो चुके हैं,सेवा के प्रति उनके ऐसे जज्बे को नमन है अभी तक यहां से गौ कुंड नैनपुर, सिवनी, मंडला, अंजनिया, बिछिया एवं बम्हनी नगर वा आस पास के गांव में जा चुके हैं माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल ने आप सभी गौ प्रेमियों से आवाहन किया है कि जो भी गौ सेवक गाय माता के लिए कुंड अगर लेना चाहते हैं तो 19 तारीख दिन रविवार को पुराने नाका थाने के पास बम्हनी में शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज करवरकर गौ कुंड प्राप्त कर सकते हैं एक छोटा सा कार्यक्रम इस दिन आयोजित कि गया है एक साथ वितरण करके लोगों में एक संदेश देना चाहते हैं एवं इस नंबर पर आप पहले से सूचना दे दें 7974261022 विरेन्द्र चोरसिया/ 8223962855 गौ पुत्र दिलीप चन्दौल ताकि आपके नाम का कुंड तैयार हो सके
भीषण गर्मी में पशु पक्षियों को पानी देने से आप पुण्य अर्जित करते हैं और जीवन काल में अनजाने में हुए पापों का प्रायश्चित हो जाता है गौ कुंड टोटल निशुल्क है पर आपको गौ कुंड की फोटो इस नंबर पर सेन्ड करना जरूरी है जहां आप रखेंगे आपके साथ पानी सहित 8223962855
नोट – समय का ध्यान रखें 19/तारीख दिन रविवार समय 3/ बजे से 5/बजे तक
निवेदक- माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन मंडला मध्यप्रदेश