मण्डला 27 मार्च 2024
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 28 मार्च 2024 को मार्ककॉपी तैयार करने तथा ईव्हीएम कमिशनिंग से संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मार्ककॉपी तैयार करने संबंधी प्रशिक्षण 28 मार्च को दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक जिला योजना भवन में आयोजित किया जाएगा तथा ईव्हीएम कमिशनिंग का प्रशिक्षण दोपहर 3 बजे से आरडीपीजी कॉलेज में आयोजित होगा। सभी संबंधित अधिकारी निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।