मण्डला 29 जनवरी 2024
समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि सभी कार्यालय प्रमुख प्रत्येक माह की पहली तारीख को अधीनस्थ हर स्तर के कर्मचारियों का वेतन जारी करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां पहले से पूर्ण कर लें। उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को भविष्य में सचेत रहने के निर्देश दिए। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह सहित समस्त एसडीएम तथा सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि जिला स्तर के अधिकारी योजनाओं की विभागीय रूप से सतत समीक्षा करते हुए प्रगति लाने का प्रयास करें। अधीनस्थ कर्मचारियों के वेतन सहित अन्य स्वत्वों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करना कार्यालय प्रमुख की जिम्मेदारी है। राजस्व महाभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्रामों में बी-1 वाचन की कार्यवाही पूर्ण करें। एसडीएम तथा तहसीलदार रेंडम आधार पर गावों का चयन कर समक्ष में भी बी-1 का वाचन कराएं। अविवादित नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण तथा अभिलेख दुरूस्तीकरण की कार्यवाही को प्राथमिकता प्रदान करें। एसडीएम अपने अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण करें। इस दौरान आरसीएमएस पर लंबित प्रकरणों तथा न्यायालयों द्वारा जारी आदेशों के पालन प्रक्रिया की भी मॉनिटरिंग करें।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षा के लिए सभी केन्द्रों में आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने जिले के रिजल्ट को बेहतर बनाने के लिए रेमेडियल क्लास के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। डॉ. सिडाना ने कहा कि जिला चिकित्सालय में आईसीयू की मरम्मत का इस्टीमेट जल्द तैयार कर प्रस्तुत करें। हालोन परियोजना के कार्य की गति बढ़ाएं तथा हर सप्ताह प्रगति से अवगत कराएं। मध्यान्ह भोजन का उठाव समय पर पूर्ण कराएं। मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान फॉर्म-6, 7 एवं 8 का शतप्रतिशत निराकरण करें। सभी अधिकारी, कर्मचारी अपना नाम जिले की मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। उन्होंने इस संबंध में कार्यालय प्रमुखों से प्रमाण पत्र लिए जाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया।
बेहतर काम करने वाली पंचायतें पुरूस्कृत होंगी
बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन अभियान के दौरान प्रत्येक बैगा को आधार कार्ड, आयुष्मान पंजीयन, ई-केवाईसी, जनधन खाता, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, वनाधिकार पट्टा, पात्रता पर्ची आदि से आच्छादित करें। उन्होंने विकासखंडवार समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान में बेहतर कार्य करने वाली पंचायतों को पुरूस्कृत किया जाएगा।
टीएल प्रकरणों का 7 दिवस में निराकरण करें
कलेक्टर डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी टीएल प्रकरणों के निराकरण पर फोकस करें। समय पर समुचित जवाब दर्ज कराएं। संबंधित कार्यालय प्रमुख समय सीमा प्रकरणों का 7 दिवस में अनिवार्य रूप से निराकरण की कार्यवाही करें। निर्धारित समयावधि में निराकरण नहीं किए जाने पर हर स्तर पर जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। उन्होंने कहा कि खारिज किए जाने वाले प्रकरणों पर कारण तथा नियम का स्पष्ट उल्लेख करें।