वही यादव समाज के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण यादव एवं जनभागीदारी समिति अध्यक्ष भरत यादव समाज हित के लिए एवं उच्च शिक्षा के शिक्षण कार्य को लेकर कुछ पत्र माननीय मुख्यमंत्री यादव को दिए।
समाज के वरिष्ठ जनों, महिलाओं, युवाओं द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री सीधे हेलीपैड से समाज के बंधुओ के पास पहुंचकर उनसे चर्चा कर समाज द्वारा स्वागत पर धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही समाज के नए भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में आने इक्षा व्यक्त की। इस अवसर पर यादव समाज के जिला अध्यक्ष बालकृष्ण यादव, युवा यादव महासभा के जिला अध्यक्ष राजा यादव ग्रामीण जिलाध्यक्ष ललित यादव जिला उपाध्यक्ष भरत यादव, जितेंद्र यादव समाज के वरिष्ठ संरक्षक रमेश यादव, महिला जिलाध्यक्ष विमलेश यादव एवं मिथलेश यादव, गुलाब यादव, जितेंद्र यादव, राजू यादव, जयनारायण यादव, पारस यादव, भंगी यादव, हरीश यादव एवं समाज सभी लोग उपस्थित रहे।