मूलभुत सुविधा एवं कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा सेंट्रल बैक केवलारी….भर गर्मी,नौतपा में,क्षेत्र की आमजनता,किसान,व्यापारी हो रहे हलाकान,परेशान…..

दैनिक रेवाचल टाइम्स सिवनी – जिले के विकास खण्ड केवलारी में भारत सरकार का महत्वपूर्ण उपक्रम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया केवलारी इन दिनों कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है।केवलारी क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण बैंक जहाँ लाखों करोड़ों रुपयों का प्रतिदिन लेनदेन होता हैं।वहाँ इन दिनों इस बैक के हर तरह के आम उपभोक्ता,किसान वर्ग,व्यापारी वर्ग, तनख्वाह पाने एवं पेंसनधारी सरकारी कर्मचारी, छात्र छात्राओं, ऋण लेंनदेन करने वाले समस्त क्षेत्र की गरीबों के लेनदेन का यह बैंक महत्वपूर्ण माध्यम पेंशन से लेकर शासन की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का भुगतान होता है। आमजनता के जीवन की आज महती जरूरत के लिए, हर एक नागरिक सुबह से ही सब काम धंधा छोड़कर बैंक में आकर बैठ जाता है कि खाता से राशि निकाल कर,घर परिवार के अन्य जरुरतो के साथ बाजार हाट कर घर चला जाऊंगा लेकिन पिछले एक माह से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया संपूर्ण कुप्रबंधन से ग्रसित होकर आम जनता को सुविधा ना देकर परेशानिया का कारण बन गई है वैसे तो किसी भी विभाग में अधिकारियों का स्थानांतरण होने के पूर्व उनके स्थान पर दूसरे अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित कर दी जाती है। बैंक में पदस्थ बैक प्रबंधक रूपेश कावले का स्थानांतरण पांढुर्ना महाराष्ट्र एवं सहायक प्रबंधक योगेश धावाले का स्थानांतरण दिनांक 22 अप्रैल 2024 को अरी कर दिया गया है ।बैंक के जवाबदेही अधिकारियों को गए एक माह से अधिक का समय हो गया लेकिन क्षेत्रीय प्रबंधक आरएम ने बैंक में अधिकारियों की कमी के लिए कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया वर्तमान समय में शाही कृष्णा असिस्टेंट मैनेजर, सत्यम सोनी कलर्क एवं महेश कोष्टा चपरासी के माध्यम पर बैंक खुल रही और बंद हो रही है ।बैंकों में अधिकारियों कमी के कारण बैंक प्रबंधन का काम चरम सीमा में प्रभावित तो है ही हितग्राही सुबह से शाम तक बैंक में बैठकर 44 डिग्री गर्मी का दंश झेलनाे को मजबूर है।

Comments (0)
Add Comment