रेवाचंल टाईम्स मण्ड़ला – नैनपुर विद्युत विभाग की जारी आंख मिचौली से नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के लोग परेशान नजर आ रहे हैं । विद्युत मेंटेनेंस के नाम पर की जा रही कटौती कभी घोषित तो कभी अघोषित हर हाल में जनता बेहाल है बेतहाशा गर्मी पड़ने की वजह से लोगों की राहत के लिए सिर्फ बिजली की ओर निहारने में टकटकी लगाते हुए नजर आ रहे है । बिजली विभाग की जारी आंख मिचौली के खेल से आम जन मानस में फैल रही नाराजगी विद्युत विभाग को कोस रही है । नगर में बीते कुछ दिनों से जमकर बिजली बंद हो रही है । नगरीय क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षैत्र में विद्युत न रहने की वजह से गर्मी से परेशान आम लोग शिकायत करते है विद्युत विभाग के द्वारा संतोष जनक जवाब नही दिया जा रहा है इसकी वजह से आम लोगों को मानसिक, शारिरीक रूप से लेकर आर्थिक क्षति की परेशानी उठानी पड़ रही है । वहीं ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की शिकायत है कि बिजली कटौती से जहां खेती चौपट हो रही है वहीं रहने, सोने खाने में भी गर्मी की वजह से परेशानी हो रही है
ज्ञात हो कि सप्ताह भर से अधिक समय से हो रही विद्युत कटौती ने नगर वासियों का जीना मुश्किल कर रखा है । ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोग तो रात में मौसम में आ रही नमी की वजह से थोड़ा बहुत आराम महसूस कर रहे हैं, परन्तु शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए काफी परेशानी हो रही है । विद्युत विभाग के स्थानीय एवं जिले में पदासीन अधिकारियों से जन अपेक्षा है कि विद्युत की ऑंख मिचौली को संज्ञान में लेकर तत्काल आम जनता को राहत प्रदान करें ।