मैनावाडी ग्राम में विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर संपन्न…

रेवांचल टाईम्स – शुक्रवार का दिन ग्राम वासियों के लिए उत्सव का दिन लग रहा था क्योंकि ग्राम मैनावाडी में विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर रखा गया था यह शिविर स्वर्गीय श्री उमेश सहारे जी की तृतीय पुण्यतिथि के उपलक्ष में युवा पत्रकार संगठन मध्य प्रदेश के नेतृत्व में एवं एशियन आई केयर हॉस्पिटल छिंदवाड़ा के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न किया गया ग्राम एवं आसपास के ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया लगभग 170 मरीजों की जांच की गई एवं दवाइयां भी वितरित की गई मशीनों द्वारा मरीजों की जांच की गई एवं उन्हें सलाह दी गई निशुल्क ऑपरेशन के लिए भी प्रेरित किया गया 12 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित कर एशियन आइकेयर हॉस्पिटल छिंदवाड़ा निशुल्क लाया गया जिनका मोतियाबिंद ऑपरेशन निःशुल्क किया जायेगा। कैंप में उपस्थित थी एशियन आइकेयर हॉस्पिटल की टीम:
प्रशांत सिंह राजपूत
अमर बघेल
दीपक शुक्ला
गीता गोहे ओर शुभम सहारे प्रदेश अध्यक्ष युवा पत्रकार संगठन छिंदवाड़ा निरंतर युवा पत्रकार संगठन मध्य प्रदेश एवं एशियन आई केयर हॉस्पिटल निरंतर कैंप लगाकर ग्रामीणों को सेवाएं दे रहा है ।
छिंदवाड़ा से जितेंद्र अलबेला की रिपोर्ट

Comments (0)
Add Comment