जबलपुर – गौर चौकी – युवती से 29 हजार रुपये की ठगी #dindianews,#beakingnews,#viralnews,#jabalpur

लिंक क्लिक करते ही खाते से गायब हुए रुपये

जबलपुर – गौर चौकी – युवती से 29 हजार रुपये की ठगी #dindianews,#beakingnews,#viralnews,#jabalpur

लिंक क्लिक करते ही खाते से गायब हुए रुपये

गौर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित कोसमघाट निवासी एक युवक के मोबाइल पर लिंक भेजकर जालसाज ने खाते से 29 हजार रुपए निकाल लिए। जानकारी लगने पर युवक द्वारा पुलिस चौकी पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामला दर्ज कर पुलिस ने प्रकरण जाँच में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोसमघाट निवासी शुभम शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कम्प्यूटर ऑपरेटर है। उसने किसी काम से एक निजी फायनेंस कंपनी के कॉल सेंटर पर कॉल किया था लेकिन उसका कॉल साइबर ठगों के पास पहुँच गया। ठगों ने प्रोसेसिंग के नाम पर उससे 5 रुपए माँगे, उसने रकम भेज दी। उसके बाद जालसाजों ने एक लिंक भेजकर जानकारी भरने के लिए कहा। उसने जानकारी भरकर भेजी, उसके तत्काल बाद ही उसके खाते से 29 हजार रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए।

Comments (0)
Add Comment