युवा पखवाड़े के निम्मत अभाविप नैनपुर ने किया सम्मान समारोह आयोजित…

रेवांचल टाईम्स – मंडला, नैनपुर ज्ञात हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी छात्र संगठन है। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन होने का गौरव अभाविप को प्राप्त है। छात्रों के बीच आ रही हर समस्या व समय समय पर समाज में हो रही अनियमितता को संज्ञान में लेकर उसका समाधान ढूंढने में अभाविप सर्वोत्तम छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद के अनेक आयाम व गतिविधियां भी है जिसके माध्यम से हर क्षेत्र में अभाविप कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय कला मंच द्वारा विगत वर्ष जिला स्तरीय प्रतिभा उद्गम व12 जनवरी 2024 राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित युवा पखवाड़े के निम्मत हुए विभिन्न प्रतियोगिता जैसे हस्तकला, चित्रकला, रंगोली, निबंध एवं अन्य विधाओ का परिणाम घोषित व सम्मान समारोह कार्यक्रम आज दिनांक 24 जनवरी को शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नितीन ठाकुर पार्षद वार्ड क्र. 05, दामोदर झारिया जनभागीदारी अध्यक्ष शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर, अजय नवेरिया जनभागीदारी सदस्य शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर उपस्थित रहे एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण (छोटे) ठाकुर, राष्ट्रीय कला मंच जिला प्रमुख पूनम सुर्यवंशी, नगर मंत्री अंजली साहू,नगर सहमंत्री भूमिका पेटेश्वर, नगर कार्यालय मंत्री सुजल ठाकुर, महाविद्यालय अध्यक्ष करीना तेकाम, महाविद्यालय उपाध्यक्ष पूनम जंघेला, मनु ठाकुर,रविन्द्र यादव आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment