रेवांचल टाईम्स – मंडला फोटोग्राफर एसोसिएशन के सदस्यों ली प्रतिभागिता, सौगात नशीने को मिला प्रथम पुरुष्कार,
वही जानकारी के अनुसार नर्मदा घाटों के सौन्दर्यीकरण के तहत रपटाघाट में की गई पेटिंगों पर आधारित फोटो प्रतियोगिता का मंडला कलेक्टर के निर्देशन में आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रपटाघाट पर बनाए गए चित्रों पर आधारित 12X18 साइज में फोटो जनसंपर्क कार्यालय में लिफाफे में पैक करके जमा की गई। प्रतियोगिता में मंडला फोटोग्राफर एसोसिएशन से लगभग 20 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। प्रथम विजेता के रूप में सौगात नशीने को 3100 रुपए द्वितीय विजेता मनीष कछवाहा एवं विकास कोपरे संयुक्त विजेताओं को 2100 रुपए एवं तृतीय विजेता पारस तिवारी व आनंद खरे को 1100 रुपए एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में शामिल हुए समस्त प्रतिभागियों को भी कलेक्टर मंडला द्वारा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। मंडला कलेक्टर सलोनी सिडाना ने समस्त फोटोग्राफ शासकीय कार्यालयों में लगाने के लिए क्रय कर लिए।
इन्होंने लिया प्रतियोगिता में हिस्सा –
दीपक जाट, ओम नंदा, विकास कोपरे, आकाश पराते, शिवा सोनी, राहुल सिंधिया, मोहित सिंधिया, प्रियांशु सिंधिया, पारस तिवारी, दीपमणी खैरवार, नयन चौरसिया, मनीष कछवाहा, श्रीकांत चक्रवर्ती, गौरव श्रीवास, आनंद खरे, सौगात नशीने